2,000 रुपये के लिए हत्या,अब अदालत ने भी पेश कर दी मिसाल।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Father-Son Duo Gets Life Sentence for ₹2,000 Murder)सिर्फ 2,000 रुपये के विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी, लेकिन अब अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाकर मिसाल पेश की है। सेक्टर-32 निवासी अनिल कुमार और उसके बेटे अभय उर्फ अभि को दोषी करार देते हुए 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह मामला नवंबर 2021 का है, जब मृतक निखिल ने 8,000 रुपये में बाइक बेची थी, लेकिन आरोपी ने 6,000 रुपये ही चुकाए। जब निखिल ने बचे हुए 2,000 रुपये मिलने तक दस्तावेज देने से इनकार किया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि बाप-बेटे ने मिलकर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली।
अब अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जो न्याय व्यवस्था में एक अहम संदेश देता है।