जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Jalandhar Tragic Road Accident: Former Minister’s Son Dies)जालंधर के मॉडल टाउन स्थित माता रानी चौक पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। हादसे में पंजाब के पूर्व मंत्री महिंदर सिंह के.पी. के बेटे ऋषि के.पी. की मौत हो गई। इस हादसे में एक टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि एक अन्य कार चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे ऋषि के.पी. अपने घर से निकले और माता रानी चौक पर पहुंचते ही उनकी फॉर्च्यूनर कार की टक्कर दो अन्य कारों से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और नज़दीकी अस्पतालों में पहुंचाया।
Video देखें: AAP नेता संजय सिंह व उनके सहयोगियों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।
ऋषि के.पी. को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।
Video देखें: कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती।
दूसरी ओर, परिवार ने ऋषि का शव घर ले लिया है और आज सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है। अब पुलिस जांच से ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।