लुधियाना। राजवीर दीक्षित
(Gas Cylinder Shortage Hits Public; Dealers Warn of 7-Day Delay in Supply)सर्दियों के मौसम के आगमन से पहले ही घरेलू गैस सिलेंडरों की सप्लाई में भारी कमी देखने को मिल रही है। डीलरों ने उपभोक्ताओं को फोन कर बताया है कि 7 दिनों से पहले सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। यह समस्या डेढ़ महीने से जारी है और फिलहाल जस की तस बनी हुई है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि स्थिति जल्द सामान्य होगी, लेकिन इंडेन और हिंदुस्तान गैस कंपनी से जुड़े अधिकांश डीलर अपनी मजबूरी बताते हुए ग्राहकों से माफी मांग रहे हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हालात ऐसे हैं कि अधिकांश गैस एजेंसियों के डीलर बुकिंग के बाद भी 5 से 7 दिनों तक बैकलॉग की जानकारी देते हुए एक हफ्ते बाद सिलेंडर डिलीवर करने का आश्वासन दे रहे हैं। शहरवासियों को इस वजह से अचानक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।
ठंड बढ़ने पर घरेलू रसोई में गैस की मांग बढ़ जाती है, जिससे डीलरों पर उपभोक्ताओं तक सप्लाई पहुंचाने का दबाव और बढ़ जाता है। लेकिन सर्दियों में कई लोग बुकिंग के बावजूद कई दिनों तक सिलेंडर नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं।
Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर नंगल…के जंगल कट रहे हैं… कानून सो रहा है… और मा+फि+या बेखौफ घूम रहा है !
डीलरों ने बताया कि कुछ एजेंसियों को दो दिन बाद, तो कुछ को एक दिन छोड़कर एक लोड (सिलेंडरों से भरा ट्रक) मिल रहा है। गैस कंपनियों के अधिकारी डीलरों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे डिलीवरीमैन और स्टाफ कार्यालयों व गोदामों में बैठे हैं।
Video देखें: तख्त साहिब की गरिमा सर्वोपरि,बिना सहमति कोई निर्माण मंज़ूर नहीं,श्री आनंदपुर साहिब में विकास या आस्था ?
इंडेन गैस के सेल्स अधिकारी अर्जुन कुमार और गौरव जोशी का कहना है कि केवल कुछ एजेंसियों में ही 3-5 दिन का बैकलॉग है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस के सेल्स अधिकारी अभिमन्यु झा ने फोन नहीं उठाया।
Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !
Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !

















