IMF की गीता गोपीनाथ का इस्तीफा, उपराष्ट्रपति धनखड़ के बाद एक और बड़ा झटका

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Geeta Gopinath Resigns from IMF After Vice President Dhankhar’s Exit)भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद वैश्विक आर्थिक जगत से एक और बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लौटकर शिक्षण और शोध में जुटना चाहती हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

गीता गोपीनाथ ने कोविड-19 महामारी के समय वैश्विक अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने IMF, WHO, विश्व बैंक और WTO के साथ मिलकर वैक्सीन वितरण को लेकर वैश्विक टास्क फोर्स का गठन किया था।

Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।

कोलकाता में जन्मी और मैसूर में पली-बढ़ी गीता, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी हैं और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं। IMF की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री बनने के साथ-साथ उन्होंने केरल सरकार की आर्थिक सलाहकार के तौर पर भी सेवाएं दी हैं।