ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बड़ा ऐलान: पीएम मोदी और अमित शाह से जल्द होगी मुलाकात।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Giani Harpreet Singh to Meet PM Modi & Amit Shah Soon)नए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सियासी हलचल तेज कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखते हुए बंदी सिखों की रिहाई की मांग उठाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे पर निर्देश दिए हैं, इसलिए अब केंद्र सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे ताकि इस मामले को आगे बढ़ाया जा सके। उनका कहना है कि बंदी सिखों की रिहाई न केवल न्याय का सवाल है, बल्कि पंजाब की शांति और भाईचारे के लिए भी बेहद जरूरी है।

Video देखें: वार मेमोरियल पार्क में नही लहराया राष्ट्रीय ध्वज,मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंचा।

इसी बीच, जब उनसे गठबंधन की राजनीति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। सिंह ने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों से संपर्क किया जा रहा है और जल्द ही गठबंधन की तस्वीर सामने आ जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यह नया गठबंधन पंजाब की राजनीति में एक नई पंथक लहर को जन्म देगा।

Video देखें: पत्रकारों साड्डे ते तरस करो,एडवोकेट परमजीत पम्मा उलझे सवालों में,भाजपा नेतायों का उड़ाया मजाक।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर पर गांव-गांव जाएंगे और जनता से जुड़कर इस आंदोलन को ताकत देंगे। उनके इस कदम से पंजाब की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा हो गई है और अब सबकी निगाहें केंद्र के साथ होने वाली उनकी मुलाकात पर टिक गई हैं।

Video देखें: हाईटेंशन करंट की चपेट में आया युवक,ईलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया।