चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Gold Price May Hit ₹1.5 Lakh by 2030)पिछले कुछ वर्षों में सोने ने निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है जिसकी कल्पना कम ही लोगों ने की होगी। साल 2019 में जहां 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग ₹32,000 थी, वहीं जून 2025 तक यह आंकड़ा ₹98,000 तक पहुंच गया — यानि 200% से ज्यादा का बेमिसाल रिटर्न।
इस रफ्तार से अगर सोना बढ़ता रहा, तो साल 2030 तक इसकी कीमत ₹1.5 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है, ऐसा अनुमान बाजार जानकारों का है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
स्टॉक मार्केट को पछाड़ता सोना
जबकि निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स जैसे प्रमुख इंडेक्स इस साल 4-5% रिटर्न ही दे पाए, वहीं सोना और चांदी दोनों ने 30-35% की छलांग लगाई।
रिलायंस और HDFC बैंक जैसे बड़े स्टॉक्स भी पीछे रह गए — जिन्होंने क्रमशः 14% और 12.5% का लाभ दिया, परंतु सोने के मुकाबले ये भी फीके साबित हुए।
Video देखें: हिमाचल में दिनदहाड़े वारदात कर सोशल मीडिया पर जिम्मेवारी ले रहे है अपराधी।
सोना बना ‘सुरक्षित और स्मार्ट’ निवेश विकल्प
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अस्थिरता, महंगाई, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक तनावों ने सोने को एक सुरक्षित और लाभदायक संपत्ति बना दिया है।