नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Gold Worth ₹52 Cr Stolen from Bank)कर्नाटक के विजापुर जिले में केनरा बैंक की शाखा से 52 करोड़ रुपए मूल्य का करीब 51 किलो सोना रहस्यमय तरीके से चोरी हो गया। यह मामला देश की सबसे बड़ी बैंक डकैतियों में से एक बन गया है। चोरों ने बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम से गहने चुराए और पीछे सिर्फ मिट्टी छोड़ गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
घटना 23 से 25 मई के बीच मंगोली स्थित शाखा में हुई, लेकिन इसका खुलासा 26 मई को तब हुआ जब बैंक कर्मचारी ऑफिस लौटे। पुलिस के मुताबिक, चोरी की वारदात सुनियोजित थी और चोरों ने ‘लॉन्ग वीकेंड’ का फायदा उठाया। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन 8 विशेष टीमों का गठन कर जांच तेज़ कर दी गई है।
Video देखें: NFL में बज गए खतरे के सायरन,प्रशासन पहुंचा कंपनी के गेट पर।
जांच अधिकारी मान रहे हैं कि 6 से 8 लोगों का गैंग इस हाई-प्रोफाइल डकैती में शामिल हो सकता है। फिलहाल, पुलिस बैंक की सुरक्षा चूक, अंदरूनी सहयोग की आशंका और तकनीकी सबूतों पर गहराई से काम कर रही है।