अमृतसर। राजवीर दीक्षित
(Software Engineer Held for Golden Temple Bomb Threat)अमृतसर स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेरोजगार सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को आरडीएक्स विस्फोटों की चेतावनी देने वाले कई ईमेल भेजे गए थे, जिससे पूरे अमृतसर और खासकर स्वर्ण मंदिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए और जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शुभम दुबे को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और जांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला
इस मामले ने न केवल सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया, बल्कि श्रद्धालुओं और आम लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि शुभम का मकसद क्या था और कहीं उसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं।