चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Govt to Celebrate 350th Martyrdom Anniversary of Guru Tegh Bahadur with Grand Nationwide Events)पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत जयंती को समर्पित भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित कार्यक्रम 25 अक्टूबर से नई दिल्ली से शुरू होकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक चलेंगे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
तारनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हर्मीत सिंह संधू ने जानकारी दी कि इन पवित्र आयोजनों की शुरुआत गुरुद्वारा श्री सिस गंज साहिब में अरदास के साथ होगी। उसी शाम गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में कीर्तन दरबार का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के विख्यात रागी जत्थे शबद कीर्तन प्रस्तुत करेंगे।
इसके बाद, 1 नवंबर से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे, जो श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन, उपदेशों और सर्वोच्च बलिदान की प्रेरक झलक प्रस्तुत करेंगे। संधू ने बताया कि इन कार्यक्रमों के ज़रिए गुरु साहिब की शहादत की गाथा जन-जन तक पहुँचाई जाएगी।
Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।
कार्यक्रमों की यह श्रृंखला जम्मू-कश्मीर तक भी विस्तारित होगी। 18 नवंबर को श्रीनगर में भव्य कीर्तन दरबार आयोजित होगा, जिसके बाद 19 से 22 नवंबर तक श्रीनगर से जम्मू, पठानकोट और होशियारपुर होते हुए श्री आनंदपुर साहिब तक विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा — जो गुरु साहिब के बलिदान मार्ग की आध्यात्मिक स्मृति को जीवंत करेगा।
Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।
मुख्य समापन समारोह 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में होंगे। संधू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि गुरु साहिब की शिक्षाएँ और बलिदान का संदेश पूरे देश और विश्व के कोने-कोने तक पहुँचे। भक्तों के लिए विशेष ‘चक नांकी टेंट सिटी’ में प्रतिदिन 15,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि पंजाब की आध्यात्मिक विरासत का गौरवपूर्ण उत्सव भी बनेगा
Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।


















