द टारगेट न्यूज टीम
(Tamil Nadu Govt Removes Rupee Symbol from Budget Logo, Sparks Controvers)तमिलनाडु सरकार ने बजट से हटाया रुपये का प्रतीक चिन्ह, विवाद गहराया
तमिलनाडु में भाषा को लेकर विवाद तेज हो गया है। DMK सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के लिए जारी ‘लोगो’ में भारतीय रुपये के प्रतीक चिन्ह की जगह तमिल अक्षर का इस्तेमाल किया। इस फैसले पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है, जबकि सत्तारूढ़ DMK ने नियमों का हवाला देते हुए इसे सही ठहराया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
वित्त मंत्री थंगम थेनारासु शुक्रवार को बजट पेश करेंगे, लेकिन इस मुद्दे ने पहले ही राजनीतिक हलकों में बहस छेड़ दी है। सरकार द्वारा जारी किए गए लोगो में तमिल शब्द ‘रुबई’ (रुपया) का पहला अक्षर छापा गया है, जिसे भारतीय मुद्रा का तमिल अनुवाद ‘रूबी’ बताया गया। विपक्ष का आरोप है कि यह कदम भाषा के नाम पर राजनीति करने की कोशिश है।
अब देखना होगा कि राज्य सरकार इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है और क्या विपक्ष इसे विधानसभा में उठाएगा।