नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(GST 2.0: Everyday Goods to Get Cheaper)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी में बड़े सुधारों का ऐलान किया। सरकार ने इसे ‘जीएसटी 2.0’ या ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ नाम दिया है। मौजूदा 5%, 12%, 18% और 28% के चार टैक्स स्लैब घटाकर केवल दो रह जाएंगे – 5% और 18%।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इससे 12% जीएसटी वाली वस्तुएं, जैसे मक्खन, जूस और ड्राय फ्रूट्स अब 5% स्लैब में आ जाएंगी, जिससे ये करीब 7% तक सस्ती होंगी। वहीं, 28% जीएसटी वाली वस्तुएं, जैसे सीमेंट, टीवी, फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन अब 18% स्लैब में आ जाएंगी, जिससे इनकी कीमत 10% तक कम होगी। अनुमान है कि 40 हजार का फ्रिज 4 हजार और 80 हजार की टीवी 8 हजार तक सस्ती होगी।
Video देखें: रुको जरा: मंत्री हरजोत बैंस का दावा नगर कौंसिल में विजिलेंस करेगी अपना काम।
बीमा प्रीमियम पर भी राहत मिल सकती है। जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर मौजूदा 18% टैक्स को घटाकर 5% या शून्य किया जा सकता है। सरकार का कहना है कि इससे अधिक लोग बीमा कवर ले सकेंगे।
सुधारों में ऑटोमैटिक जीएसटी रिफंड, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्री-फिल्ड रिटर्न की सुविधा शामिल है। इससे कारोबारियों और छोटे व्यवसायों को राहत मिलेगी। टेक्सटाइल और फर्टिलाइज़र उद्योग में भी इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को ठीक करके लागत घटाने की तैयारी है।
Video देखें: स्कूटर का टायर फटा, महिला सहित युवक घायल
कंपनसेशन सेस खत्म कर लग्जरी और हानिकारक सामान पर 40% की विशेष दर लागू होगी। वित्त मंत्रालय का लक्ष्य है कि 2047 तक पूरे देश में एक समान टैक्स स्लैब लागू किया जाए। इन सुधारों से आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा और महंगाई में कमी की उम्मीद है।