नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(GST Relief: 12% Slab May Be Cut to 5% for Daily Use Items)सरकार जल्द ही मिडिल और लोअर मिडिल इनकम ग्रुप के लोगों को बड़ी राहत दे सकती है। जीएसटी (GST) को लेकर केंद्र सरकार 12% वाले टैक्स स्लैब को घटाकर 5% करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इससे रोजमर्रा की जरूरतों जैसे कपड़े, जूते-चप्पल, साबुन, टूथपेस्ट और मिठाई जैसे सामान काफी सस्ते हो सकते हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार की अगली GST काउंसिल मीटिंग में यह फैसला हो सकता है। इसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा जो कम और मध्यम आय वर्ग से आते हैं और जिनका बजट सीमित होता है।
Video देखें: सड़क जाम,सैकड़ो वाहन,लोग परेशान,नंगल-ऊना-चंडीगढ़ मार्ग।
GST में बदलाव के बाद ये सामान हो सकते हैं सस्ते:
जूते-चप्पल
कपड़े
मिठाई
टूथपेस्ट
साबुन
डेयरी प्रोडक्ट्स आदि
Video देखें: बकरी को सीधा निगल गया 20 फुट लंबा अजगर।
गौरतलब है कि वर्तमान में देश में 4 GST स्लैब हैं: 5%, 12%, 18% और 28%। सरकार का लक्ष्य इन्हें और सरल और तार्किक बनाना है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि जीएसटी दरों में और कटौती की संभावना है। अब अगली काउंसिल बैठक में बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।