…लो जी अकाली दल को फिर एक और झटका, पूर्व मंत्री ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में शामिल होंगे!

होशियारपुर । राजवीर दीक्षित

(Sohan Singh Thandal’s Leap to BJP: A Game-Changer for Punjab Politics amidst By-Election Turmoil) पंजाब की राजनीति में नया मोड़ आया है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उप-चुनावों के बीच अकाली दल पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है, ऐसे में ठंडल का जाना पार्टी की चिंताओं को बढ़ा रहा है।

सोहन सिंह ठंडल के भाजपा में जाने की चर्चाओं से पंजाब की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने अभी तक होशियारपुर के चब्बेवाल से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

➡️ Video : दर्दनाक सड़क हादसे की तस्वीरे, जिसमे बंगा के रहने वाले परिवार को बड़ी मुश्किल से गाड़ी में से निकाला गया, 6 माह का बच्चा तो सड़क पर से मिला महिलाओं की हालत गंभीर है। दुर्घटना बहराम के निकट की है।

भाजपा की तरफ से एक विशेष कार्यक्रम निजी होटल में रखा गया है, जिसमें पंजाब प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी पहुंच रहे हैं।

अनुमान है कि इसी दौरान सोहन सिंह ठंडल को पार्टी जॉइन करवाई जाएगी। हो सकता है कि इस कार्यक्रम में ही भाजपा अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दे।

ठंडल के भाजपा में आने से पार्टी को पंजाब में आगामी चुनावों के मद्देनज़र एक सशक्त नेता के रूप में मजबूती मिलने की उम्मीद है।