नंगल। राजवीर दीक्षित
(Harjot Bains: Drug Traders Can’t Stay Anymore)पंजाब में ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान तेज़ी से जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के गांव भलाण और भनाम में नशा मुक्ति यात्रा की शुरुआत करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब नशे के सौदागर पंजाब में ज़्यादा दिन टिक नहीं पाएँगे। इन्हें या तो प्रदेश छोड़ना होगा या फिर कारोबार।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हरजोत बैंस ने बताया कि अब तक 11,000 से ज़्यादा नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है, जबकि 85 तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाकर सख्त संदेश दिया गया है। उन्होंने ज़िला रूपनगर में लगभग 100 तस्करों पर हुई कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब सरकार नशे के खात्मे को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Video देखें: नंगल में जंगल से आये तेंदुए को कर लिया गया रेस्क्यू।
बैंस ने कहा कि पिछली सरकारों की नाकामी और तस्करों से मिलीभगत ने पंजाब के युवाओं को अंधकार में धकेला, लेकिन अब भगवंत मान सरकार के नेतृत्व में राज्य में बदलाव की लहर चल रही है। मुख्यमंत्री मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की दूरदर्शिता ने पंजाब को एक नई दिशा दी है।
Video देखें: बलोचिस्तान की प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को निचोड़ दिया।
नशा मुक्ति यात्रा को युवाओं और महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि अब हर गाँव, हर गली में नशा विरोधी चेतना जाग चुकी है। बैंस ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर नशा करना है, तो शिक्षा और मेहनत का करें – जिसकी चमक पीढ़ियों तक बनी रहती है।
Video देखें: नंगल डैम पर लगा दिया ताला, दम है तो बीबीएमबी करें कार्रवाई।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में भागीदार बनें और पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाने के मिशन में साथ दें। कार्यक्रम में प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं।