श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Youth and Veterans Join Civil Defence Drive with Great Enthusiasm: Harjot Bains) पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर अभियान में पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलंटियर्स और युवाओं की भारी भागीदारी यह प्रमाणित करती है कि देश की सुरक्षा के लिए एक मजबूत दूसरी पंक्ति तैयार है। उन्होंने विरासत-ए-खालसा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस जागरूकता व सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए यह बात कही।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हरजोत बैंस ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, और इस दिशा में लोगों का उत्साह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन के आदेशों का बिना आलोचना के पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।
Video देखें: नंगल के कारोबारी का हो गया बड़ा नुकसान,BBMB दमकल विभाग नही पहुंच पाया।
कार्यक्रम में मंत्री ने बताया कि नंगल, रूपनगर, मुरिंडा व चमकौर साहिब जैसे क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि शीघ्र ही एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन कर अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
Video देखें: कर्नल सोफिया कुरेशी ने खोल दी पाकिस्तान के झूठ की पोल।
मंत्री ने यह भी कहा कि बीते दिनों पंजाब ने एकता व भाईचारे की मिसाल पेश की है और यही भावना सिविल डिफेंस जैसी पहलों को बल देती है। भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसी स्थितियों में नागरिकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है, यह हमने इतिहास में देखा है और आज फिर वही जागरूकता देखने को मिल रही है।
Video देखें: बलोचिस्तान की प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को निचोड़ दिया।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पंच, सरपंच, काउंसलर व सैकड़ों युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने सिविल डिफेंस में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।