हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई — राज्यसभा उम्मीदवार नवनीत चतुर्वेदी की हिरासत पर पंजाब की रूपनगर और चंडीगढ़ पुलिस आमने-सामने 

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(HC Hearing Today — Punjab and Chandigarh Police in Standoff Over RS Candidate Navneet Chaturvedi’s Custody)राज्यसभा नामांकन पत्रों में हस्ताक्षर की जालसाजी के आरोपी नवनीत चतुर्वेदी की हिरासत को लेकर पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के बीच शुरू हुआ टकराव अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। चतुर्वेदी और पंजाब पुलिस, दोनों ने अदालत में अलग-अलग याचिकाएँ दायर की हैं।
चतुर्वेदी का आरोप है कि पंजाब पुलिस ने उन्हें चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन से जबरन अगवा करने की कोशिश की, वहीं पंजाब पुलिस का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन वैध गिरफ्तारी वारंट के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहा है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह विवाद तब भड़का जब मंगलवार को दोनों पुलिस बलों के अधिकारी आमने-सामने आ गए। रूपनगर कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट लेकर आई पंजाब पुलिस ने चतुर्वेदी को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का हवाला देकर उन्हें पंजाब पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया और reportedly उन्हें सेक्टर-3 थाना ले जाया गया।

Video देखें: SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 191 अवैध शराब की पेटियां।

यह झड़प इतनी तीखी थी कि मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और गर्मा गया।
चतुर्वेदी का कहना है कि उनके खिलाफ बिना उचित प्रक्रिया के कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और पंजाब पुलिस ने राजनीतिक दबाव में कार्रवाई की।

Video देखें: चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस का आमना-सामना — एक गिरफ्तारी पर छिड़ा बड़ा विवाद!

बढ़ते विवाद के बीच, हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की याचिकाओं पर आज सुनवाई करने पर सहमति जताई है। अदालत अब यह तय करेगी कि चतुर्वेदी की हिरासत का अधिकार किस पुलिस एजेंसी के पास रहेगा।

Video देखें: मंत्री हरजोत बैंस से नाराज़ हुए पार्षद ने निकाला सोशल मीडिया पर गुस्सा।

Video देखें: मुझे गर्व है मैने राजा वीरभद्र जी के साथ काम किया : मुकेश अग्निहोत्री

Video देखें: टिप्पर से टकराया स्कूटर,लड़की गंभीर PGI रेफर