ब्रेकिंग : ग्राहकों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी: संकट में HDFC बैंक !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(HDFC Bank Faces NRI Fraud Allegations Over ₹30 Cr FD Misuse)भारत के प्रमुख निजी बैंक HDFC एक बड़े विवाद में घिर गया है। चार NRI ग्राहकों ने बैंक और अधिकारियों पर 25-30 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि का दुरुपयोग कर AT-1 बॉन्ड्स में गलत निवेश करवाने का आरोप लगाया है। शिकायतों के अनुसार, ग्राहकों की आय में फर्जीवाड़ा कर, 12-13% रिटर्न का झांसा दिया गया, और बिना पूरी जानकारी के दस्तखत करवाए गए।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अब यह मामला नागपुर, चंडीगढ़ और गुरुग्राम की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) तक पहुंच चुका है और जल्द FIR दर्ज होने की संभावना है। बैंक पर आरोप है कि FD की राशि से न केवल बॉन्ड खरीदे गए, बल्कि उसे लोन की भरपाई में भी समायोजित किया गया, जिससे ग्राहक अपनी पूंजी से भी हाथ धो बैठे।
HDFC की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मिडिल ईस्ट मॉनिटरी अथॉरिटी ने भी जांच शुरू कर दी है।

Video देखें : आमने सामने टकराई 3 गाड़िया, पत्रकारों को भी धमकियां,मोबाइल खींचा।