कांग्रेस सरकार ने गारंटी को बनाया है सरकारी दस्तावेज, उतावलापन न दिखाएं भाजपाई: मुकेश अग्निहोत्री

ऊना । राजवीर दीक्षित

(Himachal Pradesh’s Deputy CM Declares: ‘We Will Deliver on Our Promises to the People’) हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर निशाना साधा कि भाजपा नेता उतावलापन न दिखाएं। गारंटी कांग्रेस ने दी है और इन गारंटियों को कांग्रेस ही पूरा करेगी। जिसे कांग्रेस सरकार ने सरकारी दस्तावेज बनाया है। महत्वपूर्ण गारंटियों को पूरा करने की तरफ सरकार सफलता से आगे बढ़ी है।

भाजपा की सरकार ने कर्ज जिस अनुपात में लिया, उससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने में भाजपा की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मजबूती के साथ व्यवस्थाओं को ठीक करते हुए आगे बढ़ रही है।

➡️ Video देखें: दिपावली के पटाखे ने मचाया कहर, कई मकानों के शीशे टूटे, आधा दर्जन झुग्गियां स्वाहा इस Line को क्लिक करें

कर्मचारी हित में निर्णय लिए

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में निर्णय किए हैं। कर्मचारियों को ओपीएस दी है। महिलाओं को 1500 रुपए देने की शुरुआत की है। युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और स्मार्ट स्कूल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार अपने वादों को पूरा कर रही है। साथ ही विकास को आगे बढ़ने का काम कर रही है।

➡️ Video देखें: …लो जी काबू आ गया नकली पनीर, CID व पुलिस ने पकड़ी पंजाब नम्बर की गाड़ी। इस Line को क्लिक करें 

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी गलतियों और नाकामियों के लिए पश्चाताप करें। साथ ही प्रदेश की जनता से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कर्ज लेकर जिस प्रकार से आर्थिक स्थिति को खराब किया, उसके लिए जनता कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने हिमाचल को पटरी से उतारा। अब प्रदेश के भाजपा नेता तो केंद्र में लगातार इस प्रयास में लगे रहते हैं कि हिमाचल को मदद न आए। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र रचते रहते हैं कि सरकार बदल जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के षड्यंत्र फेल हुए हैं और आगे भी फेल होंगे।

जनता की समस्याओं का हल करेंगे : अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम जनता को विश्वास में लेकर आगे बढ़ेंगे। प्रदेश में बेहतरीन सरकार देते हुए जनता की समस्याओं को हल करेंगे। जनता से किए वादों को भी पूरा करेंगे। साथ ही हिमाचल को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर देश का अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र में हिमाचल के पक्ष को मजबूती से रखा है। आगे भी मजबूती के साथ प्रदेश के पक्ष को रखेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हक को केंद्र रोक नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मदद हिमाचल के टैक्स के रूप में ही मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज, विशेष आर्थिक पैकेज व आपदा का पैकेज देने में केंद्र सरकार कभी आगे नहीं आई। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में आपदा गंभीर रूप से आई, तब भी केंद्र को हिमाचल का दर्द जानने का समय नहीं लगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से पैकेज दिया और हम प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए वचनबद्ध हैं।