हिमाचल में अनोखा विवाह: दो भाइयों ने एक ही दुल्हन से रचाई शादी।

नंगल।शम्मी डावरा
(Brothers Marry Same Woman in Himachal, Reviving Ancient Tradition)हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव में एक अनोखा और चर्चा का विषय बन चुका विवाह सामने आया है, जिसमें दो सगे भाइयों – प्रदीप नेगी और कपिल नेगी – ने मिलकर एक ही लड़की, सुनीता चौहान से शादी की है। यह विवाह न केवल परिवार की सहमति से संपन्न हुआ, बल्कि यह ट्रांस-गिरी क्षेत्र में प्रचलित बहुपति परंपरा (Polyandry) का एक खुला उदाहरण भी बन गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हाटी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत में रची-बसी इस परंपरा को इस विवाह ने न सिर्फ पुनर्जीवित किया, बल्कि खुले मंच पर सामाजिक स्वीकृति भी दिलाई। बड़े भाई प्रदीप जल शक्ति विभाग में कार्यरत हैं और छोटे भाई कपिल विदेश में होटल इंडस्ट्री से जुड़े हैं। दोनों भाइयों ने समान जिम्मेदारी और प्रेम के साथ विवाह की सभी रस्में निभाईं।
दुल्हन सुनीता चौहान ने साफ कहा, “यह मेरा खुद का निर्णय था। मुझे इस परंपरा की जानकारी थी और मैंने इसे पूरी समझदारी और स्वेच्छा से अपनाया है।”

Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला

वहीं प्रदीप नेगी बोले, “यह विश्वास और साझेदारी का रिश्ता है। हमें अपनी परंपराओं पर गर्व है।”
कपिल ने कहा, “भले ही मैं विदेश में रहता हूं, लेकिन इस रिश्ते में पारदर्शिता और सम्मान है। हमने अपनी पत्नी के लिए मिलकर एक स्थिर और सशक्त परिवार बनाया है।”
ट्रांस-गिरी क्षेत्र में ऐसी शादियों की परंपरा पहले से रही है, लेकिन वे अधिकतर निजी दायरे में होती थीं। इस विवाह ने न केवल पारंपरिक रीति को सार्वजनिक किया, बल्कि समाज में बहुपति परंपरा पर एक नई बहस भी छेड़ दी है।

Video देखें : झूले मेहंदी और सावन की फुहारें, तीज पर मनाया गया रंगारंग प्रोग्राम

स्थानीय निवासी बिशन तोमर ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे तीस से अधिक परिवार हैं जहां दो या तीन भाई एक ही पत्नी के साथ रहते हैं, या किसी एक व्यक्ति की एक से अधिक पत्नियां हैं।
तीन दिन तक चले इस विवाह समारोह में सैकड़ों ग्रामीण और रिश्तेदार शामिल हुए और पारंपरिक हाटी व्यंजन परोसे गए।

Video देखें : Digipin के साथ होगी घरो की पहचान।

गौरतलब है कि हाटी समुदाय को हाल ही में अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) का दर्जा प्राप्त हुआ है, जिससे उनकी सांस्कृतिक परंपराओं को एक नई पहचान और वैधानिक स्वीकृति भी मिल रही है।

Video देखें : गनीव मजीठिया को लेकर भगवंत सिंह मान ने सुने क्या कहा।