शिमला । राजवीर दीक्षित
(Snowmageddon Strikes Himachal: Tourists Trapped, Highways Frozen) हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से ठंड ने जोर पकड़ लिया है। शिमला जिला के नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर और लाहौल स्पीति जिले के ऊंचे क्षेत्रों में तीन घंटे से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। जबकि लाहौल के कई क्षेत्रों में 2 इंच तक ताजा बर्फबारी हो चुकी है।
बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही दोबारा से बंद कर दी गई है।
दूसरी ओर मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र शिमला ने इस सीजन में स्नोफॉल को लेकर पहली बार ऑरेंज अलर्ट दिया है।
➡️ Video: SDM ने ठोक दी गाड़ियां, लोगो ने देखें क्या किया हाल। Click at Link
IMD के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिला में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू की अधिक ऊंची चोटियों पर 29 दिसंबर को भी बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है।
➡️ Video: मुकेश अग्निहोत्री के निशाने पर BJP. सुने क्या कही बड़ी बात।
सवारियों से भरी बस फिसली
इस बीच शिमला जिला के नारकंडा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से टकरा गई। यदि यहां से बस नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में बर्फ वाली सड़क पर गाड़ी सावधानी से चलाना जरूरी है।
सरकार की एडवाइजरी
हिमाचल में मौसम विभाग की चेतावनी के बीच राज्य सरकार ने लोकल लोगों सहित टूरिस्ट को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है। क्योंकि अगले 24 घंटे के दौरान ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात होने का पूर्वानुमान है। इससे गाड़ियों सहित फंसने का डर बना रहता है।
शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर भी 27 से 29 दिसंबर तक अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सड़कों व रास्तों पर कोहरा जमने की भी चेतावनी दी है।