होला मोहल्ला: जबरदस्त तैयारियों का क्रम, श्रद्धालुओं के लिए 24/7 जल आपूर्ति और स्वच्छता सुविधा के साथ साथ तमाम तैयारी हो रही है जोर-शोर से।

श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित

(Hola Mohalla: 24/7 Water & Cleanliness Arrangements in Full Swing)होला मोहल्ला उत्सव के दौरान कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। 10 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले इस पर्व में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। प्रशासन द्वारा निर्देशित व्यवस्था के तहत पूरे नगर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

कार्यकारी अभियंता हरजीतपाल सिंह ने जानकारी दी कि होला मोहल्ला के दौरान जल आपूर्ति और सीवरेज सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में बने स्थायी लैट्रिन ब्लॉक की सफाई और नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। साथ ही, शहर के सीवरेज सिस्टम की सफाई भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा, विभाग द्वारा कुल 11 स्थानों पर 200 अस्थायी टॉयलेट, 100 यूरिनल और 8 मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 13 स्थानों पर 41 बैटरी ऑफ टैप्स भी लगाए जाएंगे।

➡पंजाब में रजिस्ट्रियों पर सरकार के नए सख्त आदेश, जानें पूरी जानकारी।

कीरतपुर साहिब को 2 जोन और श्री आनंदपुर साहिब को 11 जोन में विभाजित कर जल आपूर्ति और सीवरेज प्रबंधन की निगरानी की जा रही है। जिला रूपनगर के अधीन तैनात कार्यकारी अभियंता, उप-मंडल अभियंता और जूनियर अभियंता इन व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, ताकि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कीरतपुर साहिब में जल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था की निगरानी कार्यकारी अभियंता माइकल, उप-मंडल अभियंता हरमनप्रीत सिंह और जूनियर इंजीनियर जसप्रीत सिंह द्वारा की जाएगी। इसी तरह, श्री आनंदपुर साहिब में ओवरऑल इंचार्ज उप-मंडल अभियंता आशीष कुमार टोंक, भावना दीवान, सहायक अभियंता विक्रजीत सिंह, जूनियर इंजीनियर हरजिंदर सिंह और रजिंदर सिंह होंगे। इनके अलावा, उप-मंडल अभियंता संदीप कुमार, सतनाम सिंह मट्टू, मुकेश कुमार और जूनियर इंजीनियर गुरतेज सिंह, मनजीत सिंह, नीरज, अजय पाल, राहुल बांगड़ और मनवीर सिंह लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
इस व्यापक योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे होला मोहल्ला का आयोजन सुचारू और भव्य तरीके से संपन्न हो सके