शिमला। राजवीर दीक्षित
(HP Board’s Big Reform: No More Failing in Class 10 & 12)हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए अकादमिक दबाव कम करने और सुधार का अवसर देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए एक नई सुधार नीति तैयार की है, जिसके तहत किसी भी छात्र को अब फेल या कंपार्टमेंट में नहीं डाला जाएगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
नई नीति के तहत छात्र साल में दो बार — मार्च और जुलाई में — परीक्षा दे सकेंगे। मुख्य परीक्षा मार्च में होगी और यदि कोई छात्र किसी विषय में असफल होता है, तो उसे जुलाई में दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, सफल छात्र भी अपने अंकों में सुधार के लिए जुलाई की परीक्षा में बैठ सकेंगे।
Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।
बोर्ड का उद्देश्य है कि छात्रों को अधिक अवसर मिलें और उनकी पढ़ाई बिना रुकावट जारी रहे। जुलाई की पूरक परीक्षा में पास होने पर छात्र की पढ़ाई सामान्य रूप से आगे बढ़ेगी, जबकि असफल होने पर उसे पिछली कक्षा में दोबारा पढ़ाई करनी होगी।
Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।
बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है और स्वीकृति मिलने पर यह प्रणाली मार्च 2026 से लागू कर दी जाएगी।