सोलन । राजवीर दीक्षित
(Illegal Liquor Unit Sealed in Parwanoo)सोलन जिले के परवाणू सेक्टर-5 स्थित एक शराब निर्माण इकाई पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। बिना वैध लाइसेंस के चल रही इस फैक्ट्री में हरियाणा राज्य के लिए अवैध रूप से शराब तैयार की जा रही थी। विभाग की प्रवर्तन टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस छापेमारी का नेतृत्व अतिरिक्त आयुक्त उज्ज्वल राणा ने किया, जिनकी अगुवाई में 10 सदस्यीय टीम ने सोमवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि कंपनी का लाइसेंस अप्रैल 2025 से नवीनीकरण के बिना ही समाप्त हो चुका था, बावजूद इसके वहां शराब का उत्पादन बदस्तूर जारी था।
Video देखें: NFL में बज गए खतरे के सायरन,प्रशासन पहुंचा कंपनी के गेट पर।
टीम को फैक्ट्री से करीब 9000 बल्क लीटर ईएनए (Extra Neutral Alcohol) कम मिला, जिससे अंदेशा है कि इसका प्रयोग हरियाणा में खपत के लिए शराब बनाने में हो रहा था। इसके अतिरिक्त, जांच के दौरान हरियाणा राज्य के 48,000 होलोग्राम, ‘संतरा ब्रांड’ के 7000 लेबल, और 40,000 ट्रैक एंड ट्रेस स्टीकर भी जब्त किए गए। यह सामग्री केवल हरियाणा में शराब की वैध बिक्री के लिए ही प्रयोग की जाती है।
Video देखें: NFL के अमोनिया प्लांट में झुलस गए 3 नौजवान,1 की हालत गंभीर।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह फैक्ट्री हिमाचल में बैठकर हरियाणा के लिए शराब तैयार कर रही थी, जो राज्य कानूनों के तहत पूर्णतः अवैध है। विभाग की यह कार्रवाई राज्य में शराब के अवैध व्यापार को लेकर सक्रिय नेटवर्क की ओर इशारा करती है।
Video देखें: नशे की हालत में SHO ने महिला से बदसलूकी।
उज्ज्वल राणा ने बताया कि यह प्रवर्तन विभाग की ओर से पकड़ा गया दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले कालाअंब में भी ऐसी ही गतिविधियों पर शिकंजा कसा गया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह छापेमारी राज्य के शराब कारोबार में छुपे अवैध नेटवर्क की परतें खोल सकती है। आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।