चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Banks to Remain Closed for 4 Days This Week in India)जून 2025 का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है और इसी के साथ बैंकिंग कामकाज भी अंतिम दौर में है। ऐसे में देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, इस सप्ताह देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में कम से कम 4 दिन अवकाश रहेगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हालांकि ये छुट्टियाँ पूरे भारत में लागू नहीं होंगी, लेकिन कुछ शहरों और राज्यों में बैंक सेवाएं स्थगित रहेंगी। यह स्थिति उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो जुलाई से पहले अपने बैंक संबंधी जरूरी कार्य निपटाना चाहते हैं।
Video देखें: CCTV में हो गया खुलासा,ड्राइवर-ट्रक की हुई पहचान,पुलिस ने की छापेमारी।
27 जून को छुट्टी:
भुवनेश्वर (ओडिशा) और इम्फाल (मणिपुर) में रथ यात्रा और कांग (रथजात्रा) जैसे पारंपरिक पर्वों के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
Video देखें: तेंदुए से युवक की हो गई भिड़ंत,बचाने कोई नही आया,रील बनाते रहें, नौजवान सकुशल है।
30 जून को छुट्टी:
मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल में रेमना नी पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे। यह पर्व मिज़ोरम शांति समझौते की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।
Video देखें: पत्रकारिता पर बेबाक कवरेज, द टारगेट न्यूज़ पर।
28 और 29 जून:
28 जून को चौथा शनिवार और 29 जून को रविवार है। RBI नियमों के अनुसार, सभी बैंक इन दोनों दिनों पूरे भारत में बंद रहेंगे, जिसमें पंजाब भी शामिल है।
Video देखें: नंगल को देखे क्या क्या मिलने जा रहा है। मंत्री हरजोत बैंस ने किया खुलासा।
सुझाव:
ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी बैंकिंग कामकाज समय रहते निपटा लें। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और UPI सेवाएँ इन छुट्टियों के दौरान चालू रहेंगी।