भारत-पाक सीमा पर हलचल! BSF के हाथ लगा पाकिस्तानी रेंजर

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Pakistani Ranger Held Amid India-Pak Border Tensions)भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब दो हफ्ते पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत ने देश को झकझोर दिया था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, BSF की राजस्थान यूनिट ने संदिग्ध पाकिस्तानी रेंजर को सीमा पार करते हुए पकड़ा और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, उसकी सीमा में घुसपैठ की मंशा अभी साफ नहीं हो पाई है।

Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।

इससे पहले 23 अप्रैल को पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पंजाब सीमा से पकड़ लिया गया था और तमाम विरोध के बावजूद उसे अब तक रिहा नहीं किया गया है। भारत ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सीमा पर घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच तनाव को और गहरा कर दिया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।