सुर्खियों में सेना की बहादुरी: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, सीमा पर बढ़ा तनाव।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(India Downs Pakistan’s F-16, Tensions Escalate)भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच चुका है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है, जिसके बाद देश का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पाकिस्तान की ओर से जम्मू और पठानकोट में संदिग्ध हमलों की खबरों ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। दोनों देशों के बीच हालात युद्ध जैसे बन चुके हैं, और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।

Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।

Video देखें: भाजपा को छोड़ AAP के हो गए अमित बरारी।