आर-पार की लड़ाई: गृह मंत्रालय ने दिए सख्त निर्देश, 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस ड्रिल, सायरन बजेंगे – अंधेरा छा जाएगा

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(India Gears Up for War)पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अब आर-पार की लड़ाई का रुख अख्तियार कर लिया है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए सेना को खुली छूट दे दी है। इस बीच गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस “मार्ग ड्रिल” आयोजित करने का बड़ा फैसला लिया है। यह 1971 के बाद देश की सबसे बड़ी नागरिक सुरक्षा तैयारी मानी जा रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

ड्रिल के दौरान चेतावनी सायरन बजेंगे, ब्लैकआउट होगा और लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने 7 राज्यों को विशेष निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसमें नागरिकों, छात्रों और संस्थानों को संभावित हमले की स्थिति में प्रतिक्रिया देने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।

ड्रिल के मुख्य बिंदु:
हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजेंगे
पूर्ण ब्लैकआउट के तहत रोशनी बंद की जाएगी
महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा और छिपाव की रणनीति बताई जाएगी
नागरिकों को इवैक्युएशन प्लान की जानकारी और अभ्यास कराया जाएगा

Video देखें: ‘साड्डा MLA साड्डे नाल’ मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं।

फिरोजपुर में पहले ही हो चुका है ब्लैकआउट अभ्यास
हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर में आधे घंटे का ब्लैकआउट रिहर्सल किया गया, जिसमें रात 9 बजे से 9:30 बजे तक सभी लाइटें बंद रखी गईं। लोगों को पहले से सूचित कर सावधानी बरतने को कहा गया था।

Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।

भारत का कड़ा रुख – पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा तैयार
भारत ने न सिर्फ सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार शुरू किया है, बल्कि पाकिस्तान नागरिकों के वीजा रद्द करने और सीमा पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को रणनीतिक स्वतंत्रता दी है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया है कि आतंक का समर्थन करने वालों को माकूल जवाब मिलेगा। राष्ट्रीय एजेंसियां आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी हैं।

Video देखें: सरेआम गोली मारने की धमकी, FIR हुई दर्ज।

भारत अब युद्ध मोड में है – और 7 मई को होने वाली सिविल डिफेंस ड्रिल इसका स्पष्ट संकेत है कि देश हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।