सऊदी ने थामा भारत का हाथ, आतंक के खिलाफ साझा मोर्चा।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(India-Saudi Ties Strengthen Amid Regional Tensions)सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल जुबैर ने एक अनपेक्षित दौरे पर नई दिल्ली पहुंचकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की, जिससे भारत-सऊदी रणनीतिक रिश्तों को नया आयाम मिला है। दोनों नेताओं ने भारत-पाकिस्तान तनाव और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग पर गहन चर्चा की। जयशंकर ने इस बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर भारत के अडिग रुख को दोहराया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस कूटनीतिक सक्रियता के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी भारत दौरे पर पहुंचे हैं और जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान व पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए हैं, जो हालिया पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की हत्या के जवाबस्वरूप किए गए। पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्लंघन के बीच यह घटनाक्रम क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को मजबूती दे रहा है।

Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।

Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।