झूठे केस से जंग के मैदान तक: भारतीय छात्र की दर्दनाक दास्तान

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Indian Student Trapped in Russia-Ukraine War, Appeals for Help)झूठे केस में फंसाकर जेल भेजे जाने और फिर रिहाई के नाम पर युद्ध के मैदान में धकेले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुजरात के मोरबी कस्बे के रहने वाले 22 वर्षीय भारतीय छात्र साहिल मुहम्मद हुसैन माजोथी को रूसी सेना के लिए लड़ते हुए यूक्रेनी सेना ने पकड़ लिया। इस घटना ने न केवल उसके परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि देशभर में भारतीय युवाओं की विदेशों में सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यूक्रेनी हिरासत से साहिल ने अपने परिवार को एक और वीडियो भेजा है, जिसमें वह भावुक होकर भारत सरकार से अपनी सुरक्षित रिहाई की अपील करता नजर आ रहा है। उसने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि वह इस भयावह स्थिति से बाहर निकलकर अपने परिवार के पास लौट सके। वीडियो में साहिल यह दावा करता दिख रहा है कि उसे धोखे से रूसी सेना में शामिल कराया गया था और बाद में रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान उसने यूक्रेनी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !

इससे पहले अक्टूबर में भी यूक्रेनी सेना ने एक वीडियो जारी कर साहिल के आत्मसमर्पण की पुष्टि की थी। साहिल ने खास तौर पर भारतीय युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में रूसी सेना में शामिल न हों और एजेंटों के झांसे में न आएं।
साहिल की मां हसीनाबेन ने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की है। अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी में निर्धारित है।

Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !

साहिल का कहना है कि वह 2024 में पढ़ाई के लिए रूस गया था, लेकिन वहां उस पर नशीले पदार्थों से जुड़े झूठे आरोप लगाए गए और उसे 7 साल की सजा सुना दी गई। जेल में रहते हुए कथित तौर पर रूसी अधिकारियों ने उसे युद्ध संबंधी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया, जो उसकी
जिंदगी की सबसे बड़ी भूल साबित हुई।

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !

Video देखें: वही हुआ न जिसकी हम बात करते थे,पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्री हरजोत सिंह बैंस का स्वयंभू कमांडर हार गया