स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता को और मजबूत करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने लिया यह बड़ा कदम

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

( PSMD Partners with BFUHS to Enhance Healthcare Training) स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता को और मजबूत करने के उद्देश्य से, पंजाब स्किल डिवेल्पमेंट मिशन (पी.एस.डी.एम.) ने एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस समझौते के तहत, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (बी.एफ.यू.एच.एस.) के साथ मिलकर प्रतिवर्ष कम से कम 200 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस समझौते का ऐलान पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा और विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवार की उपस्थिति में किया गया। पी.एस.डी.एम. की मिशन डायरेक्टर मिस अमृत सिंह और बी.एफ.यू.एच.एस. के उपकुलपति डा. राजीव सूद ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

➡️ Video देखें:  नोटो की बरसात के साथ दिखा शादी वालो का जोश। Line को क्लिक करें

अमन अरोड़ा ने बताया कि इस पहल के तहत होम हेल्थ एंड ऑपरेटिंग थिएटर तकनीशियन, एमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन (बेसिक), जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट, प्लास्टर तकनीक, ऑर्थोपेडिक तकनीशियन, सीटी और एम.आर.आई. जैसे कौशल विकास प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की मांग को पूरा करने के लिए पंजाब के युवाओं को आवश्यक कौशल से लैस करना एक महत्वपूर्ण कदम है।”

मिशन डायरेक्टर अमृत सिंह ने कहा कि पी.एस.डी.एम. फंडिंग, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगा, साथ ही उम्मीदवारों की भर्ती में सहयोग करेगा। बी.एफ.यू.एच.एस. सैंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रबंधन के साथ-साथ उम्मीदवारों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान करेगा।

यह सांझेदारी न केवल पंजाब के युवाओं को रोजगार प्रदान करने का एक सुनहरा अवसर है, बल्कि स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए पी.एस.डी.एम. और बी.एफ.यू.एच.एस. की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।