चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(₹1400 Monthly Investment Can Turn Into ₹25 Lakh)महंगाई और अनिश्चित भविष्य के दौर में सुरक्षित निवेश हर परिवार की पहली प्राथमिकता बन चुका है। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘जीवन आनंद’ पॉलिसी एक बार फिर चर्चा में है। महज 1400 रुपये मासिक निवेश पर करीब 25 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलने के दावे ने आम निवेशकों का ध्यान खींचा है। एलआईसी, जो दशकों से भरोसे और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है, इस योजना के जरिए बचत और बीमा—दोनों का लाभ एक साथ देती है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जीवन आनंद पॉलिसी (प्लान नंबर 915) खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो कम प्रीमियम में लंबे समय की सुरक्षा चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर, 35 साल की उम्र में 5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड पर सालाना करीब 16,300 रुपये का प्रीमियम देना होता है, जो मासिक आधार पर लगभग 1400 रुपये बैठता है। पूरी अवधि में निवेश की गई राशि की तुलना में मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम कहीं ज्यादा होती है, जिसमें बोनस भी शामिल रहता है।
Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।
इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत इसका होल लाइफ कवरेज है। यानी मैच्योरिटी के बाद भी बीमा सुरक्षा खत्म नहीं होती। निवेशक को एक तरफ मैच्योरिटी पर बड़ी राशि मिलती है, वहीं दूसरी तरफ मृत्यु के बाद नामिनी को अलग से बीमा कवर का लाभ दिया जाता है। यही वजह है कि इसे “जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी” वाली पॉलिसी कहा जा रहा है।
Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर नंगल…के जंगल कट रहे हैं… कानून सो रहा है… और मा+फि+या बेखौफ घूम रहा है !
इसके अलावा टैक्स छूट, लोन की सुविधा, ग्रेस पीरियड और अतिरिक्त राइडर्स जैसे फायदे इसे और आकर्षक बनाते हैं। सुरक्षित निवेश, टैक्स बचत और परिवार की मजबूत सुरक्षा—इन सभी कारणों से एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक बार फिर निवेशकों के बीच ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है।

















