धर्मशाला में IPL मैच आतंकी हमले के चलते बीच में रद्द, स्टेडियम में मचा हड़कंप।

धर्मशाला। राजवीर दीक्षित
(IPL Match Called Off in Dharamshala After Pathankot Attack)पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला होते ही हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में चल रहा IPL मैच आपातकालीन स्थिति में रद्द कर दिया गया। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले को 10 ओवरों के बाद बीच में ही रोक दिया गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम के सभी इमरजेंसी गेट खोले गए और लाइटें बंद कर दी गईं। बाहर निकलते वक्त गुस्साए दर्शकों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।इस मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसमें कमांडो भी तैनात थे। मैच से पहले पहलगाम हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई थी।

Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।

आपात स्थिति में मेडिकल व पुलिस बल अलर्ट
पठानकोट हमले के बाद चंडीगढ़ और हिमाचल में सभी मेडिकल अधिकारियों और पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। PGI चंडीगढ़ में आपदा वार्ड तैयार कर लिया गया है, ट्रॉमा सेंटर को मेकशिफ्ट अस्पताल में बदला गया है। फार्मेसी विभाग को दवाओं के पर्याप्त स्टॉक के निर्देश दिए गए हैं।

Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।

स्कूलों में भी अलर्ट
चंडीगढ़ के स्कूलों में बच्चों को सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं—गेट के बाहर भीड़ न लगाने, बालकनी में खड़े न होने की सलाह दी गई है।

Video देखें: भाजपा को छोड़ AAP के हो गए अमित बरारी।