पंजाब में 13 साल की बच्ची की हत्या केस में बड़ा पुलिस एक्शन

जालंधर। राजवीर दीक्षित
(ASI Dismissed in Jalandhar Minor Murder Case)जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म और हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पंजाब पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए लापरवाह अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की है। पूरी घटना ने न केवल शहर बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। अब इस केस में पुलिस विभाग ने एएसआई मंगत राम को नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया है, जिससे जनता में एक संदेश गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, एएसआई मंगत राम पर घटना के शुरुआती चरण में गंभीर लापरवाही के आरोप साबित हुए। परिवार ने 22 नवंबर को अपनी बेटी के लापता होने की सूचना बस्ती बावा खेड़ा पुलिस स्टेशन में दी थी। इसके बाद एएसआई मंगत राम मौके पर पहुंचे, लेकिन 20 मिनट तक घर के अंदर रहने के बावजूद उन्होंने परिवार को यह कहकर लौटा दिया कि “अंदर कुछ भी नहीं है।” बाद में बच्ची का शव मिलने के बाद परिवार ने आरोप लगाया कि शुरुआती जांच सही तरीके से की जाती तो शायद सच्चाई जल्द सामने आ सकती थी।

Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary

घटना के बाद मंगत राम को उसी दिन निलंबित कर दिया गया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पर उनकी बर्ख़ास्तगी का दबाव बढ़ रहा था। अब, विभागीय जांच पूरी होने के बाद उन्हें सेवा से हटा दिया गया है।
इस कार्रवाई को जनता एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देख रही है, जो बताता है कि पंजाब पुलिस संवेदनशील मामलों में जीरो-टॉलरेंस की नीति अपना रही है।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।