जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गंज की तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में पुनः दस्तारबंदी।

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Jathedar Kuldeep Singh Gargaj Reinstated at Takht Sri Kesgarh Sahib)तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में आज ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज्ज की दूसरी बार सेवा संभाल और दस्तारबंदी समारोह संपन्न हुआ। ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज्ज ने इस अवसर पर कहा कि पंथ बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि वह हजारों बार भी पंथ के सामने झुकते हैं और पंथ की सेवा व चाकरी हमेशा करते रहेंगे। आज पूरे पंथ का एकत्रित होना यह दर्शाता है कि सिख पंथ एकता और समर्पण का प्रतीक है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

ज्ञानी कुलदीप सिंह ने पंथों के सहयोग से पंजाब और पंथ पर मौजूद कठिनाइयों का समाधान करने का संकल्प व्यक्त किया और धर्म परिवर्तन जैसी चुनौतियों को भी पंथ के सहयोग से नियंत्रित करने की बात कही। उन्होंने पूर्व जथेदार ज्ञानी रघबीर सिंह और मुख्य ग्रंथी श्री दरबार साहिब सहित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे हमेशा सेवादार रहेंगे।

Video देखें: …लो जी यह आ गए फिर CM साहिब !जिनके अपने किरदार….लिरो-लीर है वह दूसरों की पगड़िया उछाल रहे है !

ज्ञातव्य है कि मार्च में होल-महल्ला के दौरान उनकी तख़्तपोशी को निहंग जत्थेबंदियों और संत समाज की आपत्ति के कारण विवादास्पद माना गया था। कई जत्थेबंदियों ने सम्मान देने से भी इनकार किया था। श्रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने लगातार प्रयास कर इन समूहों और प्रतिनिधियों को समझाया और सिंह साहिब की नियुक्ति को स्वीकार करवाया।

Video देखें: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग,एक बोगी ज+ल+क+र हुई स्वाह।

उनकी सहमति के बाद आज 25 अक्टूबर को तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में समारोह आयोजित कर ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज्ज की पुनः दस्तारबंदी की गई। यह आयोजन सिख पंथ में एकता, सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करने वाला माना जा रहा है।

Video देखें: हैदराबाद-बंगलुरू हाईवे पर AC बस बन गयी आग का गोला,देखें क्या बने हालात।

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।