मोहाली। राजवीर दीक्षित
(Kabaddi Promoter Shot Dead During Mohali Tournament)मोहाली में हुए कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड ने पूरे पंजाब में सनसनी फैला दी है। सोमवार शाम चल रहे एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बदमाशों ने सरेआम गोलियां बरसाकर राणा बलाचौरिया की हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने खेल जगत के साथ-साथ आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि शूटरों ने राणा के सिर में बेहद नजदीक से गोली मारी, जो ठुड्डी से बाहर निकल गई। यही गोली उसकी मौत का मुख्य कारण बनी। हमले के वक्त वहां अफरा-तफरी मच गई और टूर्नामेंट का माहौल मातम में बदल गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस हमले में राणा का साथी जगप्रीत गोसला भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि जब राणा गोली लगने के बाद जमीन पर गिर पड़ा, तो जगप्रीत उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा, इसी दौरान उसके पैर की जांघ में गोली लग गई। फिलहाल उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।
जिला पुलिस प्रमुख हरमनदीप सिंह हंस के अनुसार, इस वारदात को दो शूटरों ने अंजाम दिया है, जिनकी पहचान आदित्य कपूर और करण पाठक के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अमृतसर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उनके साथ एक तीसरा व्यक्ति था, जो संभवतः स्थानीय मोहाली का हो सकता है।
इस हत्याकांड को और भी दर्दनाक बना देता है यह तथ्य कि राणा बलाचौरिया की शादी महज 10 दिन पहले ही हुई थी। जिस घर में कुछ घंटे पहले तक शादी की खुशियां गूंज रही थीं, वहां अब मातम पसरा है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पत्नी की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
Video देखें: सतलुज घाट पर बैठ कर सकून पाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वॉयरल वीडियो काफी फायदेमंद साबित होगा
Video देखें: “2 दिन तक सड़क कि+ना+रे पड़ा रहा युवक… इ+ला+ज को त+र+स+ता रहा इंसान ! ‘द टारगेट न्यूज़’ ने उठाई आवाज़

















