श्री आनंदपुर साहिब से केजरीवाल का आत्ममंथन: “कोई कमी रह गई हो तो पंजाब माफ़ करे”

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Kejriwal Seeks Forgiveness for Any Lapses During Guru Tegh Bahadur’s 350th Martyrdom Events)हिंद की चादर, नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब वासियों की खुशहाली की अरदास की। इस मौके पर संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पवित्र धरा श्री आनंदपुर साहिब में मैं पिछले 3 दिनों से मौजूद हूं और यहां एक अलौकिक शक्ति का अनुभव होता है। इस धरती के कण-कण और हवा में शहादत और दिव्य शक्ति महसूस की जा सकती है, और ऐसा अनुभव मैंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं किया। मैं यहां से एक अलौकिक अनुभव लेकर वापस जा रहा हूं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीदी समारोह को मनाने के लिए बहुत बेहतरीन इंतज़ाम किए हैं, लेकिन फिर भी यदि कहीं कोई कमी रह गई हो तो मैं उससे क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हर इंसान के लिए भाईचारे, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद का प्रकाश स्तंभ हैं। पंजाबियों को, खासकर सिखों को, महान सिख गुरुओं से बलिदान और बहादुरी का जज़्बा विरासत में मिला है, जिन्होंने अत्याचार, अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ लड़ना सिखाया।

Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary

केजरीवाल ने कहा कि आज धर्म के नाम पर इतनी लड़ाइयाँ चल रही हैं, और यदि कुछ समय के लिए भी गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चला जाए तो पूरी दुनिया में शांति स्थापित हो सकती है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विश्वभर के लाखों-करोड़ों लोगों की उम्मीदों के अनुरूप राज्य सरकार ने इन आयोजनों को यादगार बनाने के लिए विनम्र प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और पंजाब के लोग खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं कि वे इस भव्य और पवित्र ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।