चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Anmol Gagan Mann’s Resignation Rejected, to Continue as Kharar MLA)पंजाब की राजनीति में शनिवार को बड़ा मोड़ आया जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने अनमोल गगन मान का इस्तीफ़ा खारिज कर दिया और उन्हें खरड़ से विधायक बनाए रखने की पुष्टि की।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
19 जुलाई को राजनीति छोड़ने का ऐलान करने वाली अनमोल गगन मान के फैसले को पलटते हुए पार्टी ने 20 जुलाई को घोषणा की कि उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया है। इस फैसले की जानकारी AAP पंजाब अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर दी।
Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।
अमन अरोड़ा ने ट्वीट कर लिखा, “आज मैंने अनमोल गगन मान से पारिवारिक माहौल में मुलाकात की। पार्टी ने उनका इस्तीफ़ा खारिज कर दिया है और उन्होंने इस फैसले को स्वीकार किया है। मैंने उन्हें पार्टी और क्षेत्र की भलाई के लिए साथ मिलकर काम जारी रखने को कहा है।”
अरोड़ा ने आगे जोड़ा, “अनमोल गगन मान @ArvindKejriwal जी और @AamAadmiParty परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी।”