कियारा-सिद्धार्थ के घर गूंजी किलकारियां,माता-पिता बने बॉलीवुड के स्टार कपल।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Kiara & Sidharth Welcome Baby Girl)बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। दोनों अब माता-पिता बन गए हैं। कियारा ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिससे उनके फैंस और पूरे फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ के दौरान शुरू हुई थी, जो 2021 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इसके बाद, 7 फरवरी 2023 को दोनों ने एक भव्य समारोह में शादी की थी। अब, करीब ढाई साल बाद, इस स्टार कपल ने पेरेंटहुड की ओर पहला कदम बढ़ाया है।

Video देखें : हरजोत सिंह बैंस की बात से हर कोई हुआ सहमत।

कियारा ने इस साल 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें सिद्धार्थ और वह बेबी के छोटे मोज़े पकड़े नजर आ रहे थे। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था, “हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफा… जल्द आ रहा है।” और अब वह पल आ चुका है। दोनों को एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।
फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयाँ दे रहे हैं। सिद्धार्थ-कियारा की यह नई शुरुआत निश्चित ही उनके जीवन का सबसे खूबसूरत अध्याय बनने जा रही है।

Video देखें : BBMB पर पंजाब का ब्रेक,CISF तैनाती पर बड़ी अपडेट।

Video देखें : अब जिला रूपनगर नही शामिल होगा उड़ते पंजाब में।