कोटली के करीबी कांग्रेसी नेता के घर ED की Raid: टेंडर घोटाले से जुड़ा मामला

खन्ना । राजवीर दीक्षित

(ED Raids Congress Leader Rajdeep Singh’s House) पंजाब में खन्ना के गांव इकोलाही में कांग्रेसी नेता राजदीप सिंह के घर ईडी की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि जालंधर से ईडी की टीम सुबह 4 बजे यहां आई।

इकोलाही में राजदीप के घर जांच की जा रही है। एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में उसकी आढ़त की दुकान पर जांच की जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह जांच पूर्व मंत्री भरत भूषण आशु से जुड़े टेंडर घोटाले को लेकर है।

इसके साथ ही राजदीप सिंह का नाम नकली शराब फैक्ट्री के साथ भी जुड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक ई.डी. द्वारा राजदीप सिंह के घर छापा मारा गया है। ई.डी. द्वारा आमदन से अधिक जायदाद की भी जांच की जा रही है। यहां बता दें कि राजदीप सिंह को गुरकीरत कोटली के बेहद करीबी माना जाता है।

➡️ भाजपा सदस्यता अभियान, नंगल पहुंचे चैयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

अपने करीबी राजदीप सिंह के घर और कारोबार के ठिकानों पर रेड के बाद पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने कोई टिप्पणी नहीं की। एक अन्य मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री कोटली बोले कि रेड का प्रेस कांफ्रेंस से कोई संबंध नहीं है।