मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह का चौंकाने वाला इस्तीफा !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Kulwant Singh Resigns as PCA Secretary Days After Appointment)मोहाली से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के महासचिव पद से केवल कुछ दिनों में ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया, लेकिन उनके इस अचानक फैसले ने राजनीतिक और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफा अप्रत्याशित था और इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

12 जुलाई को औपचारिक रूप से घोषित की गई PCA की नई कार्यकारिणी में कुलवंत सिंह को “प्रतिनिधि एवं संस्था श्रेणी” के तहत निर्वाचित किया गया था। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में पूरी ताकत दिखाई और शीर्ष तीन पदों—अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव—पर उसके प्रतिनिधियों को निर्विरोध चुना गया।

Video: हिमाचल सीमा पर पकड़ी गई अवैध तरीके से टैंकर में ले जाई जा रही गाय का जखीरा।

कुलवंत सिंह, जिनके पास राजनीति का व्यापक अनुभव है, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में वे नए चेहरे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने AAP के टिकट पर जीत दर्ज की थी, जबकि पहले वे शिरोमणि अकाली दल–बीजेपी गठबंधन से जुड़े रहे। उनके पास 251 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिससे वे पंजाब के सबसे अमीर विधायकों में गिने जाते हैं।
क्रिकेट में अनुभव की कमी के बावजूद उन्हें महासचिव चुना गया था। मुल्लांपुर के नए स्टेडियम के आसपास उनके व्यापारिक हित भी चर्चा में हैं। अब PCA को अगले 15 दिनों में नए महासचिव का चुनाव करना होगा।

Video: कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह का छापा,सिविल सर्जन व एसएमओ को जारी किया शो-काज नोटिस।

Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।