ज़मीन की रजिस्ट्री होगी महंगी, लागू होंगे नए कलेक्टर रेट — रजिस्ट्रार दफ्तरों में उमड़ी भीड़, जाने पूरी जानकारी।

जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Land Registry to Get Costlier from April 20)अगर आप जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 20 अप्रैल से जालंधर जिले में नए और बढ़े हुए कलेक्टर रेट लागू होने जा रहे हैं, जिससे रजिस्ट्री कराना पहले से कहीं ज्यादा महंगा हो जाएगा। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के निर्देश पर तैयार किए गए नए रेट्स में हर क्षेत्र के खसरा नंबर जोड़कर पारदर्शिता लाने की कोशिश की गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नए रेट लागू होने से पहले ही सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्री करवाने वालों की लंबी कतारें देखी गईं। लोग बढ़ी हुई रजिस्ट्री फीस से बचने के लिए सरकारी छुट्टी से पहले ही अपने दस्तावेज़ निपटा रहे हैं। शुक्रवार को सब-रजिस्ट्रार-1 कार्यालय में 166 और सब-रजिस्ट्रार-2 कार्यालय में 96 दस्तावेज़ों की ऑनलाइन स्वीकृति दी गई।

Video देखें: एक ही बिल्डिंग में चलते थे, ठेका, थाना व स्कूल।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस वृद्धि से ज़मीन की खरीद-फरोख्त पर असर पड़ सकता है और आम आदमी के लिए घर का सपना और महंगा हो जाएगा।

Video देखें: दियोटसिद्ध मंदिर में नोटों की बरसात करने वाला बाबा पहुंचा,माता चिंतपूर्णी मंदिर दरबार।