क़त्ल की कोशिश में दो वकील नामजद

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Two Lawyers Booked for Murder Bid)वकील रवनीत कौर और सिमरनजीत सिंह ब्लैसी पर क़त्ल की कोशिश और आपराधिक डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई उन नाटकीय घटनाओं के बाद हुई, जो कोर्टरूम नंबर 1 में हुईं, जहाँ आरोपियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव और अन्य सदस्यों से कथित तौर पर बदसलूकी की।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

कौर ने पहले सचिव पर उसका बैग और लैपटॉप ज़ब्त करने का आरोप लगाया। बाद में ब्लैसी के साथ मिलकर वह कार्यकारी कार्यालय में घुसी और वहाँ मौजूद सचिव व अन्य बार सदस्यों से दुर्व्यवहार किया। कौर ने अदालत से मामले को अगले दिन के लिए तय करने की माँग की, जिसे लगभग 100 सदस्यों के कड़े विरोध के बावजूद अनुमति दे दी गई।

Video देखें: ईलाज की आड़ में हो रहा था करोड़ो रुपए का अवैध कारोबार,वीडियो आ गया सामने।

बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि अदालत से बाहर निकलने के बाद कौर ने हंगामा किया और ब्लैसी के साथ मिलकर बार सदस्यों पर हमला भी किया। बताया जाता है कि ब्लैसी को अदालत परिसर में तलवार लिए हुए देखा गया। दोनों आरोपियों को घटना के बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

Video देखें: आर्थिक तंगी नही सही गयी झूल गया फं+दे पर,दु+ख+द अंत,परिवार को पता ही नही चला ,पुलिस भी हैरान।

बार एसोसिएशन ने पुलिस की शुरुआती निष्क्रियता पर निराशा जताई। कार्यकारी समिति ने यह भी नोट किया कि बार सदस्यों, जिनमें अध्यक्ष और मानद सचिव शामिल हैं, को निशाना बनाते आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Video देखें: गोलगप्पे खाने के शौकीन लोगो के लिए यह खबर सेहत वर्धक है।आप भी ध्यान रखे अपने परिवार के स्वस्थ का ।

एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 18 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। बाद में दोनों वकीलों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 126(2), 109(1), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

Video देखें: पंजाब की नूरपुरबेदी पुलिस ने दिनदहाड़े गुं+डा+ग+र्दी करने वाले युवक को किया काबू।