जम्मू कश्मीर। राजवीर दीक्षित
(J&K LG Manoj Sinha’s grandson dies by suicide in Kanpur; note found in pocket”)कानपुर में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा के पोते आरव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। रिपोर्टों के अनुसार, आरव की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि उसकी मौत से पहले लिखे गए नोट्स की जांच की जाए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरव मानसिक तनाव से गुजर रहा था। उसके मोबाइल फोन के नोटपैड में अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने बताया कि वह कुछ समय से परेशान था और सपनों में तीन-चार अज्ञात लोगों को देखता था, जो उसे या तो अपने परिवार को नुकसान पहुँचाने या आत्महत्या करने के लिए उकसा रहे थे।
Video देखें: तेज रफ्तार दो कारो की टक्कर,प+र+ख+च्चे उड़ गए गाड़ियों के।
घटना के समय आरव के माता-पिता छठ पूजा के लिए भागलपुर गए हुए थे और उसकी बहन विश्वविद्यालय में थी। घर लौटने पर जब बहन ने दरवाजा बंद पाया, तो उसने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर आरव को फंदे से लटका पाया गया।
Video देखें: भाखड़ा डैम से नंगल डैम आने वाली रेलगाड़ी पटरी से उतरी।
कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने आरव का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।
Video देखें: बोरिया भर-भर लाया सांप छोड़ दिये खुले मे, जतिंदर ने दिखाए अजगर,कोबरे,रसल-वाइपर हर कोई रह गया दंग।
बताया गया है कि आरव एक राज्य स्तरीय तैराक था और विभिन्न स्कूल प्रतियोगिताओं में कई बार पुरस्कार जीत चुका था। उसके अचानक उठाए गए इस कदम ने परिवार और परिचितों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

















