पंजाब में मानवता को शर्मसार करती वारदात, बोरी में मिली युवती की लाश।

लुधियाना। राजवीर दीक्षित

(Girl’s Body Dumped in Ludhiana: Accused Said “Rotten Mangoes)पंजाब के लुधियाना में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब बाइक सवार दो युवक एक युवती की लाश को बोरी में डालकर शहर के व्यस्त फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर के पास फेंक गए। जब पास में खड़े एक रेहड़ीवाले ने युवकों से बोरी के बारे में पूछा, तो उन्होंने झूठ बोलते हुए कहा कि उसमें ‘खराब आम’ हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

संदेह होने पर जब रेहड़ीवाले ने बोरी खोली, तो अंदर युवती की लाश देखकर हड़कंप मच गया। इस बीच आरोपी युवक बाइक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत आरती चौक पर खड़ी पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब पुलिस की जांच का अहम हिस्सा है।

Video देखें : लो जी शुरू हो गई सरकार की कार्यवाही,सिस्टम पारदर्शी बनाने के लिए, “जिथे तू चलेगा,तेरे नाल चलागे बस”.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थाना डिवीजन नंबर 8 के एसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतका प्रवासी लग रही है। आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Video देखें: BBMB अस्पताल में हो गया कारनामा,सुने।