नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Avinash Mishra Slams Mahira Khan Over ‘Operation Sindoor’ Remarks)भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात को पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया, जिसे “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया। इस सटीक और साहसी कार्रवाई में लगभग 90 आतंकवादियों को ढेर किया गया। देशभर में भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है। लेकिन, इस बीच पाकिस्तान की चर्चित अभिनेत्री माहिरा खान ने इसे “शर्मनाक” बताया और सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ टिप्पणी की।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
माहिरा ने अपने पोस्ट में कहा कि वह एक ऐसे देश में रहने को लेकर खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं, जहाँ उन्हें “सच बोलने की आज़ादी” है, और यह भी लिखा कि पाकिस्तान पर बिना सबूत के आरोप लगाए जा रहे हैं। माहिरा की यह टिप्पणी भारतीय दर्शकों को नागवार गुज़री, खासकर अभिनेता अविनाश मिश्रा को।
Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।
बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा ने माहिरा की पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए तीखा पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “माहिरा दीदी, पाकिस्तानियों को दोष देने की ज़रूरत नहीं है, पूरी दुनिया ने सबूत देख लिए हैं। भारत में काम मांगने मत आना जब हालात ठीक हो जाएं। लेकिन एक बात माननी पड़ेगी, आपने अपने देश का साथ दिया, यहाँ तो कुछ लोग लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए अपने ही देश के खिलाफ खड़े हैं।”
Video देखें: BBMB अस्पताल की वॉयरल वीडियो ने तोड़ा रिकॉर्ड।
अविनाश ने चुप रहने वाले भारतीय कलाकारों पर भी निशाना साधते हुए लिखा, “जो कलाकार सरहद पार के कलाकारों को सराहते हैं, अब वही भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को शर्मनाक बता रहे हैं। यह सबसे बड़ा पाखंड है। अगर आप देश के लिए नहीं बोल सकते, तो कम से कम चुप्पी को तटस्थता ना समझें – यह कायरता है।”
Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।
इससे पहले टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली भी पाकिस्तानी कलाकारों को आड़े हाथों ले चुकी हैं और फवाद खान को लेकर नाराज़गी जता चुकी हैं।
भारत में सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस जारी है और “ऑपरेशन सिंदूर” अब सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बन चुका है।