चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Majithia Faces 40,000-Page Vigilance Chargesheet in ₹700 Cr Assets Case)पंजाब में आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को मोहाली अदालत में 40 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इसे चार बड़े ट्रंकों में भरकर अदालत तक लाया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
विजिलेंस ने इस केस में 200 से ज्यादा गवाह बनाए हैं और 400 बैंक खातों की जांच की है। चार्जशीट में कथित तौर पर 700 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का भी जिक्र है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 15 ठिकानों पर छानबीन के बाद यह चालान तैयार किया गया।
Video देखें: कार के टायरों में फंसा 15 फ़ीट बड़ा अजगर,नंगल के ताज होटल के बाहर की घटना है
चार्जशीट में कई अकाली और बीजेपी नेताओं के बयान दर्ज हैं। अकाली दल का कहना है कि दस्तावेज का अध्ययन चालान पेश होने के बाद ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि बिक्रम मजीठिया को 25 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था और वे इस समय न्यू नाभा जेल में बंद हैं।