शिमला । राजवीर दीक्षित
(3 Punjab Pilgrims Die During Manimahesh Yatra Due to Oxygen Shortage)हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पंजाब के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक श्रद्धालुओं की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। मृतकों की पहचान अमन (18) और रोहित (18) निवासी पठानकोट तथा अनमोल (26) निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को भरमौर लाया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। यह जानकारी भरमौर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कुलबीर सिंह राणा ने दी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, अमन को कमल कुंड से बचाया गया था लेकिन वह गौरीकुंड में दम तोड़ गया। रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर हुई, जबकि अनमोल की मौत धांछो में हो गई। शवों को भरमौर लाने के लिए माउंटेनियरिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
Video देखें: नंगल-भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग पर जबरदस्त लैंड-स्लाइडिंग,श्रद्धालुयों में आई कमी।
इस बीच, पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन ने यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। चंबा के उपायुक्त मुकेश रेपासवाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आदेश जारी किया। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने और मौसम सुधरने तक यात्रा पर न निकलने की सलाह दी गई है।
Video देखें: फ्लाईओवर पर हादसा,नही पता चला गाड़ी किसकी है।
16 अगस्त से शुरू हुई यह वार्षिक यात्रा 31 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन खराब मौसम ने इसे बुरी तरह प्रभावित किया है। अब तक इस साल ऑक्सीजन की कमी, भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाओं में 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
Video देखें: भूत या वारदात पुलिस की लापरवाही जांच का विषय
पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे चंबा जिले में भारी तबाही मचाई है। कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से संपर्क व्यवस्था बुरी तरह बाधित हो गई है। बिजली और पानी की आपूर्ति भी गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।
Video देखें: कार के टायरों में फंसा 15 फ़ीट बड़ा अजगर,नंगल के ताज होटल के बाहर की घटना है
भूस्खलन के कारण जिले की सभी प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। पठानकोट–भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग कलसुनी जंगी और दुरगेटी में अवरुद्ध है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। चंबा–पठानकोट, चंबा–टिस्सा, चंबा–चोवारी और डलहौज़ी–खज्जियार मार्ग भी बंद हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार को चंबा जिले में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।