गर्मियों की छुट्टियाँ! पंजाब में 29, 30 जून और 1 जुलाई को हुआ बड़ा ऐलान।

श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Nupurbedi Market to Remain Closed for 3 Days Due to Heatwave)गर्मियों की भीषण तपिश से राहत दिलाने के लिए पंजाब के नूरपुरबेदी शहर के दुकानदारों और व्यापारियों ने एक बड़ा और सामूहिक फैसला लिया है। क्षेत्र में लगातार बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं को देखते हुए 29 जून, 30 जून और 1 जुलाई को शहर की सभी प्रमुख दुकानें तीन दिन के लिए बंद रहेंगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस निर्णय की घोषणा स्थानीय महावीर मंदिर में आयोजित एक बैठक के दौरान की गई, जिसमें शहर के विभिन्न व्यापारियों और दुकानदारों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इन तीन दिनों तक कपड़े, रेडीमेड, बूट हाउस, ज्वेलरी, बर्तन, मोबाइल रिपेयर, बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स और मनियारी से जुड़ी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।

Video देखें: ब्रह्मोती सतलुज घाट पर हुए हादसे का एक और वीडियो आया सामने।

मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों गौरव कालड़ा और रिंकू चड्ढा ने संयुक्त रूप से इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि यह कदम व्यापारियों की सुविधा, स्वास्थ्य और सामाजिक ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अत्यधिक गर्मी के चलते दुकानदारों को लगातार असुविधा हो रही थी, ऐसे में तीन दिन की छुट्टी से उन्हें थोड़ा सुकून मिलेगा।

Video देखें: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व विधायक राकेश कालिया को मिली धमकी।

इस अहम बैठक में गौरव कालड़ा, रिंकू चड्ढा, शिव कुमार कुंद्रा, प्रमोद वर्मा, रिंकू सैनी, संजीव लोटिया, इंदरप्रीत, अमित गुलाटी, अशोक बहिक्की, और अन्य व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

Video देखें: महिला राइडर से अश्लील हरकतों का मामला कैद हो गया वीडियो में।