नंगल के विवाहित युवक ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म: हिमाचल की 33 वर्षीय महिला ने दर्ज करवाया मामला,देखें सारी जानकारी।

नंगल/ऊना । राजवीर दीक्षित

(Married Man Accused of Rape in Una on Promise of Marriage)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 33 वर्षीय महिला ने नंगल निवासी विवाहित युवक के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। महिला थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी अंकुश शर्मा से उसकी मुलाकात मार्च 2023 में हुई थी। आरोपी ने महिला को भरोसा दिलाया कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे विवाह करेगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

महिला का आरोप है कि इसी वादे के आधार पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, लेकिन अब आरोपी शादी से पीछे हट रहा है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। शिकायत में कहा गया है कि युवक कभी उसका नंबर ब्लॉक कर देता है, तो कभी परिवार के सामने माफी मांगने को मजबूर करता है। इंकार करने पर वह विवाह न करने की धमकी देता है।

Video देखें: BBMB के अधिकारियों को मकान खाली करने के जारी हुए हुक्म।

महिला ने बताया कि करीब 20 दिन पहले भी आरोपी ने जबरन उसके साथ संबंध बनाए। पुलिस को यह शिकायत ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई,जिस पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है।
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Video देखें: बाबा केदारनाथ में जनरेटर पहुंचाए जाने का जोखिमभरा कार्य।

Video देखें: हिमाचल पंजाब सीमा पर हुई घटना को खंगालने में जुटी जांच एजेंसी।