सेफ्टी की टेंशन खत्म! क्रैश टेस्ट में नई Dzire को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें किस दिन लांच होगा नया माडल

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Maruti Suzuki Dzire 2024 Achieves Unprecedented 5-Star Safety) मारुति सुजुकी डिजायर 2024 की लॉन्चिंग से पहले एनीएपी ने अपने क्रैश टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं। एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस नई डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा कार को चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4-स्टार दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस उपलब्धि के साथ डिजायर कंपनी की एकमात्र कार बन गई है जिसे 5-स्टार सेफ्टी मिली है।

जीएनसीएपी की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रैश टेस्ट के दौरान ड्राइवर का सिर पूरी तरह सुरक्षित रहा और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में वयस्क सुरक्षित पाए गए। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड तौर पर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और आई-साइज एंकरेज दिए गए हैं।

चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार इस कार में एक 18 महीने का और एक 3 साल का बेबी डमी बैठा था। जांच के दौरान 18 महीने की डमी पूरी तरह सुरक्षित दिखाई दिया, जबकि तीन साल की डमी का सिर और सीना सुरक्षित रही। इसके अलावा गर्दन की सुरक्षा में भी सुधार की गुंजाइश पाई गई।

➡️ शौकीनों ने धांय-धांय कर फायर कर गूंजा दिया इलाका, पुलिस ने भी दर्ज कर लिया 3 के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला।

इस गाड़ी के क्रैश टेस्ट स्कोर की बात करें तो नई डिजायर ने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 34 में से 31.24 अंक हासिल किए, जो इस मारुति के लिए सबसे अच्छे स्कोर में से एक है। वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार ने 42 में से 39.2 अंक हासिल किए।

भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही इस मॉडल का इस्तेमाल ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में किया गया था। मारुति सुजुकी ने नई डिजायर को काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया है। अब मारुति ने इस कार के साथ सेफ्टी की टेंशन को भी खत्म कर दिया है।

नई गाड़ी कब लॉन्च हो रही है? मारुति डिजायर का 5वां जेनरेशन मॉडल 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।